उत्तराखण्ड
दन्यां में धूमधाम से मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस।
दन्यां: राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस महाविद्यालय दन्यां में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने सफाई अभियान में भी चलाया।एनएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय दन्यां के प्राचार्य डा. देवराज मिश्रा ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवियों को सामुदायिक जीवन जीना सिखाता है। उनमें आत्मविश्वास, एकता, सेवा भाव एवं अनुशासित जीवन जीने की सीख देता है। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजू कांडपाल ने स्वयं सेवियों से श्रमदान की महत्ता बताते हुए सामाजिक कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर रक्तदान ई पंजीकरण कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में डा. दिनेश चंद्र पांडेय, डा. ललित जोशी, डा. साधना त्रिपाठी सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।