उत्तराखण्ड
पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता का समापन।
रिपोर्ट:अर्चना धींगरा पीयूष वालिया। हरिद्वार- प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता का विधिवत एवं पारम्परिक तरीके से समापन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांकः 09.10.2022 को जन्मेजय खण्डूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी0ए0सी0 मुख्यालय, उत्तराखण्ड के द्वारा किया गया था। आज विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत माता मन्दिर हरिद्वार के महामण्डलेश्वर मंहत श्री ललितानन्द गिरी जी महाराज, डी0 पी0 जुयाल सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक एवं जे0 पी0 जुयाल सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।
इस वर्ष प्रथम बार इस प्रतियोगिता मे खो-खो एवं साईकिलिंग स्पर्धा को प्रदर्शनी खेलों के तौर पर सम्मिलित किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।
आज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रातः काल में पुरूषों की मैराथन दौड़ स्पर्धा का आयोजन कराया गया, जिसमें 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के मोहित चौधरी प्रथम, एस0डी0आर0एफ0 के देवेन्द्र लाल द्वितीय तथा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के ही ललित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
प्रातः काल में ही हुई दुसरी स्पर्धा पुरूष साईकिल रेस में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के मनवीर सिंह ने प्रथम, 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर के दलनायक ललित देवड़ी व योगेन्द्र देव ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज दोपहर बाद हुये कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में ददन पाल सेनानायक/आयोजन सचिव 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के द्वारा समस्त जनपदों एवं वाहिनीयों से आई टीमों के टीम मेनेजरों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में शेष रही स्पर्धाें का आयोजन कराया गया।
पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर के भूपेश बोहरा द्वारा प्रथम स्थान, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के श्रीकांत घिल्डियाल द्वारा द्वितीय स्थान एवं आई0आर0बी0 प्रथम के सौरभ राणा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
पुरूषों की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे 31वीं वाहिनी पी0ए0सी रुद्रपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम के खिलाड़ियों द्वारा द्वितीय स्थान तथा आई0आर0बी0 द्वितीय की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की टीम की खिलाड़ियों के द्वारा प्रथम स्थान, जनपद अल्मोड़ा की टीम की खिलाड़ियों के द्वारा द्वितीय स्थान तथा 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की टीम कीखिलाड़ियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता मे 13 टीमों के 220 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एथलेटिक मीट में पुरूष वर्ग की 23 व महिला वर्ग की 20 स्पर्धाएं करवाई गई। प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम कुल 29 पदक, जिसमें 09 स्वर्ण, 08 रजत एवं 12 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका मे सर्वाेच्च स्थान पर रही तथा इस वर्ष की चल वैजयंती ट्राफी को अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की टीम कुल 12 पदकों, जिसमे 06 स्वर्ण, 05 रजत व 01 कांस्य पदक सहित पदक तालिका में द्वितीय स्थान रही।
पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर के सूरज न्याल को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट तथा महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की पार्वती को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया।
समस्त टीमों द्वारा अपनी-अपनी ध्वजाओं के साथ मार्च-पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान-प्रमाण दिया गया। समस्त स्पर्धाओं की समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहर से आये तकनीकी स्टाफ एवं अन्य खेल विशेषज्ञों का भी मुख्य अतिथि के द्वारा आभार जताया गया तथाu
18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की गयी।