दीपक जोशी
CM पुष्कर सिंह धामी ने देखी आर्टिकल 370 ! लोकसभा चुनाव से पहले क्या हैं इस फिल्म के मायने ?
देहरादून-मोदी सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करके पूरे देश को चौंका दिया था. मोदी सरकार की कामयाबी को पूरे देश ने स्वीकारा और जम्मू कश्मीर की तस्वीर ही बदल गई ..
जम्मू एंड कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया जम्मू कश्मीर और लद्दाख जिससे वहां के लोगों में सुख शांति और आगे बढ़ने के अनेक रास्ते खुल गए .. लेकिन अब आर्टिकल 370 की कहानी एक बार पर्दे के माध्यम से लोगों के बीच आ गई है. आर्टिकल 370 फिल्म को आज का लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में राजपुर रोड स्थित मॉल में फिल्म आर्टिकल 370 देखी ।
सीएम ने कहा “जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करके एवं भ्रष्टाचार को मिटाने से संबंधित विषय पर आधारित फिल्म यहां की तात्कालिक स्थिति को समाज के सामने लाने का सार्थक प्रयास है इससे निश्चित रूप से लोगों को सही जानकारी मिल सकेगी केंद्र सरकार के द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर देश की मुख्य धारा से जुड़ा है”
यानी आर्टिकल 370 को भाजपा नेताओं द्वारा खूब देखा जा रहा है और एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर प्रमोट भी किया जा रहा है आर्टिकल 370 हटाने के बाद भाजपा चुनाओं में भी इसका जिक्र बार-बार करते रहती है और 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर आर्टिकल 370 हटाने की उपलब्धि को लोगों के सामने रखने का प्रयास किया जा रहा है ..