उत्तराखण्ड
कांग्रेस 21 अक्टूबर को करेगी नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव।
रिपोर्ट – अमित चौधरी
आगामी 21 अक्टूबर के दिन नेता प्रतिपक्ष, यशपाल आर्य के नेतृत्व में हजारों की संख्या में इकट्ठा हो कर कांग्रेस, प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कुमाऊँ कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने जा रही है जिसको लेकर नैनीताल जिले में ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है वही आज हल्द्वानी में कमिश्नर घेराव को लेकर कांग्रेस के नैनीताल जिला अध्यक्ष, राहुल छिमवाल और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष, गोविंद बिष्ट ने बताया कि 21 अक्टूबर को नैनीताल में कांग्रेस, हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे, जिससे उनकी आवाज़ को बुलंद किया जा सके । कांग्रेस पार्टी ने इस घेराव का आयोजन कई मुद्दों को लेकर किया है। इनमें स्थानीय विकास, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय से जुड़े प्रश्न शामिल हैं। पार्टी का उद्देश्य है कि सरकार ध्यान दे और जनता की समस्याओं का समाधान करे। घेराव सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होकर कमिश्नर कार्यालय की ओर बढ़ेंगे और विभिन्न तख्तियों के साथ अपनी मांगें उजागर करेंगे। इस घेराव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष, यशपाल आर्य समेत, हल्द्वानी विधायक, सुमित ह्रदयेश सहित कांग्रेस के तमाम विधायक एवं स्थानीय नेता, युवा कार्यकर्ता और महिलाएं भी शामिल होंगी।