उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – महिला व्यापारी के घर पर उपद्रवियों ने किया पथराव
हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ऑपरेशन चलाकर रात बेवजह सड़कों पर घूमने और शराब पीने वालों को सबक सिखा रही है, लेकिन प्रशासन और पुलिस के होते हुए भी जिले में कुछ बदमाश बेखौफ होकर उत्पात मचा रहे हैं। आपको बता दें कि हल्द्वानी की महिला व्यापारी नेता के घर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना सामने आई है। महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश से शुरू कर दी है। यह घटना रात में हुई जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों के एक समूह ने मुखानी थानाक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। यहां एक व्यापार मंडल की महिला प्रदेश महामंत्री की दुकान और घर को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया।
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकत वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। रेशम बाग आरटीओ चौकी क्षेत्र में रहने वाली ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि रात करीब ढाई बजे दो मोटर साइकिल सवार तीन युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे। वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक पथराव करने लगे।
महिला व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे वीडियो फुटेज का उपयोग करके युवकों को खोजने का काम कर रहे हैं और वे जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे।