उत्तराखण्ड
23 से 26 अक्टूबर तक हल्द्वानी कि इन जगहों पर रहेगी बिजली गुल
हल्द्वानी शहर में 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बिजली व्यवस्था में कुछ बदलाव होंगे। आपको बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के चलते कालाढूंगी चौराहा स्थित 33/11 केवी उपसंस्थान के अंतर्गत आने वाली विद्युत परिसंपत्तियों के स्थानांतरण और नई लाइनें बिछाने के कारण उत्पन्न हो रही है। इस दौरान बेस अस्पताल और महिला अस्पताल के पास ट्रांसफार्मर और मीटर लगाने का काम भी किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक स्टेशन रोड फीडर, आजाद नगर, नैनीताल रोड, गाँधी नगर और बाजार क्षेत्र में प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अधिशासी अभियंता ई. प्रदीप कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस असुविधा के लिए विभाग को सहयोग दें ताकि कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
प्रशासन द्वारा दी गई सूचना यहाँ दी गई है :










