उत्तराखण्ड
मुख़्तार को कांस्टेबल ने दी श्रृद्धांजलि, अब धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ।
28 मार्च को पूर्वांचल के नामी गिरामी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके चलते यूपी पुलिस कांस्टेबल का मुख्तार के सपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस लगाना इतना भारी पड़ा कि उसकी नौकरी पर तलवार लटकने लगी है। UP पुलिस के एक कांस्टेबल के मुख़्तार के सपोर्ट में स्टेटस लगाने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की खबरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर भी UP पुलिस के इस कांस्टेबल के स्टेटस का स्क्रीनशॉट भी जमकर वायरल हो रहा है। कांस्टेबल के पहले व्हाट्सएप स्टेटस मे पहली पिक्चर जो वायरल हो रही है उसमें लिखा था,“जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर. हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर. अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी.”वहीं दूसरे स्टेटस में लिखा गया: “शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं.”बस यही दो स्टेटस लगाना कांस्टेबल के लिए भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल को सस्पेंड किया जायेगा।कॉन्स्टेबल के दोनों स्टेट्स का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद लखनऊ उत्तरी के डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने कहा ““SHO बीकेटी के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि कॉन्स्टेबल फयाज खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी और 1991 नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में कॉन्स्टेबल फयाज खान के सस्पेंशन की परमिशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेज दिया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से परमिशन दिए जाने पर कॉन्स्टेबल फयाज खान को सस्पेंड किया जाएगा. ”