उत्तराखण्ड
सायबर सेल ने
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के अमसरकोट सेक्टर के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को किया जागरूक।
भावना मेहता की रिपोर्ट
साइबर सेल द्वारा अमस्यारीकोट क्षेत्र में जनजागरुकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा जन जागरूकता अभियान में अधिकारियों,थाना प्रभारियों को स्कूल,कॉलेजों में साइबर जागरूक्ता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए गए है। सायबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत व आरक्षी चन्दन कोहली द्वारा बढ़ते हुए साइबर अपराधों के बारे में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग अमसरकोट सेक्टर के लगभग 32 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,जननी सुरक्षा योजना के नाम लाभार्थियों के साथ हो रही आर्थिक धोखाधडी, साइबर अपराधियों के धोखाधड़ी करने के तौर-तरीक़े उनसे बचने के उपाय,साइबर अपराध की रोकथाम हेतु आगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका आदि के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए, उक्त हेल्पलाइन नंबर (1930) को मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को सेव कराया गया। तथा उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित सभी को महिला कार्यक्रतियो के मोबाइल में एप्प डावनलोड करवाया गया। साथ ही यातायात नियमों के बारे में बताते हुए आपातकालीन नंबर 112,1090, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।