देहरादून
उत्तराखंड में गजब का खेल – ड्यूटी दे रहे हैं देहरादून और पैसा उठा रहे हैं चमोली के स्कूलों से ?
देहरादून – अगर आपसे कोई पूछे की सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में खेल किस राज्य में होता है तो आप निसंचोक कह सकते हैं उत्तराखंड में, ऐसा कहने का आधार यह है कि उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल खत्म नहीं हो रहा है।
यहां 20 शिक्षक व कर्मचारी ऐसे हैं जो अटैचमेंट पर तीन साल से देहरादून और पौड़ी में ड्यूटी कर रहे हैं जबकि वेतन चमोली जिले के दुर्गम विद्यालयों में तैनाती का ले रहे हैं। जबकि जिले के विद्यालय शिक्षक-कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं।आपको बताएं कि चमोली जिले में 908 प्राथमिक, 195 जूनियर हाईस्कूल और 206 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं और वर्तमान में अनेक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं।
स्थिति यह है कि कर्णप्रयाग में 25, पोखरी में 31, नंदानगर में 46, गैरसैंण में 60, जोशीमठ में 57, दशोली में 43,नारायणबगड़ में 38 और देवाल में 40 विद्यालय केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। वहीं कई शिक्षक व कर्मचारी अटैचमेंट पर कई सालों से तैनात हैं। इस प्रकार कुल 20 शिक्षक- कर्मचारियों को भी देहरादून व सुगम के विद्यालयों व बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है जबकि सभी को वेतन पौड़ी और चमोली जिले से जारी किया जा रहा है।