दीपक जोशी
देहरादून: विशेष आस्था ट्रेन से राम भक्त पहुंच रहे हैं अयोध्या . राम भक्तों में दिखा शानदार जोश ।।
उत्तराखंड: देहरादून – अयोध्या में श्री राम मंदिर के बन जाने के बाद प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। अलग-अलग प्रमुख रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए विशेष आस्था ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी, जो विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इस ट्रेन से अयोध्या की यात्रा करवा रही हैं। इस में नई ट्रेन देहरादून से आज अयोध्या के लिए रवाना हुई। ट्रेन 23 फरवरी की सुबह 2:55 बजे अयोध्या कैंट पहुचेंगी। इसके बाद स्टेशन से बसों के द्वारा भक्त श्री राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां रामलला के दर्शन के बाद अन्य मंदिरों का भ्रमण भी करेंगे । अयोध्या दर्शन के बाद 24 फरवरी की रात 12:40 बजे ट्रेन अयोध्या कैंट से दून के लिए रवाना होगी और दोपहर में 2:40 बजे दून पहुंचेगी। ट्रेन में 1074 लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।