दीपक जोशी
देहरादून:गुलदार ने फिर छीन ली एक नन्ही सी जान . आखिर कब मिलेगी बाघों और गुलदारों के हमले से मुक्ति ?
देहरादून: देहरादून से आज फिर एक डराने वाली खबर आ रही है बाघ- गुलदार के आतंक से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही यहां फिर से गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला बना दिया है घटना 25 फरवरी 2024 को शाम 8:00 बजे के करीब की बताई जा रही है मसूरी- किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे पर गुरदार ने हमला बोल दिया हालांकि परिजनों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार के मुंह से बच्चे को छीन लिया परंतु परिजन बालक की जान नहीं बचा सके। घटना के बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम में पहुंच चुकी है वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुट गई है बच्चे के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया है शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा आपको पता होगा पिछले कुछ दिनों पहले भी गढ़वाल ,रामनगर, भीमताल सहित अनेक जगहों में बाघ, गुलदार ने मिलाकर सैकड़ो लोगों को अपना निवाला बना दिया है अब सवाल यह उठता है कि वन विभाग और वन मंत्री की क्या जिम्मेदारी बनती है ।