उत्तराखण्ड
होटल के खिलाफ प्रदर्शन,,,,,,
नैनीताल (रामगढ़) – पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में आज सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन होटल प्रबंधन द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2025 को मल-मूत्र सतबूंगा के जल स्रोतों में फेंकने के विरोध में आयोजित किया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भारी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया।
हरीश पनेरू ने मौके पर एसओ मुक्तेश्वर कमीद जोशी को बुलाकर दोषी होटल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। पनेरू ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से ₹10,000 का चालान करने की बात कही।
पनेरू ने कहा, “जो बिल्डर पहाड़ की भोली-भाली जनता को डराने और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर ऐसे होटलों को सील करने की मांग करेगा।” इस मौके पर ग्रामीणों ने पनेरू के नेतृत्व में होटल का गेट बंद कर दिया, जिसे बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद खोला गया।
धरने में देवेंद्र मेर, प्रबल दर्मवाल, कमल जीत गोड, सरपंच रेखा गौड़, सुनील कुमार, ललित मोहन, पंकज नयाल, महेश चंद्र, आशा गौड़, पदमा, दिनेश गौड़, भुवन पहाड़ी, वीरू नयाल, लाखन लोधीयाल, मनोज गौड़, उमेश मेहता, आनंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।











