जम्मू और कश्मीर
जम्मू कश्मीर के डोडा में फिर से आज आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी: कल हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे उत्तराखंड के पांच जवान ।।
जम्मू कश्मीर – जम्मू संभाग के जिला डोडा में मंगलवार शाम आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है । दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं, अन्य सुरक्षाबलों की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है।
इलाके की घेराबंदी की गई है। जानकारी के अनुसार, डोडा जिले की तहसील भंगवा के गांव गादी गार्डन के घने जंगलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस इलाके से कुछ दूर कुछ दिन पहले संदिग्ध देखे गए थे, जिसके बाद से आतंकियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी बीच गादी गार्डन के घने जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने कठुआ के कंडी क्षेत्र बदनोता में सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में सेना के पांच जवान बलिदान हुए और पांच घायल हुए। हमले के बाद से आतंकियों की तलाश में जम्मू संभाग के अलग-अलग हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खास कर पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
जिले में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। पांच गंभीर रूप से घायल हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।