उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री साक्षी काला का हल्द्वानी में जलवा।
हल्द्वानी मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर पारंपरिक पाँच दिवसीय 25वां “शरदोत्सव मेला” चौथे दिन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि राज्य मंत्री, शंकर कोरंगा ,वॉकवेमॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा विशिष्ट अतिथि उद्योगपति चरणजीत सिंह शेट्टी, डॉ ललित मोहन रखोलिया संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग, डॉ आशुतोष पंत पूर्व चिकित्सा अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया डॉ ललित मोहन रखोलिया को राज्य मंत्री द्वारा सॉल ओड़ा कर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि श्री कोरंगा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं जहां उत्तराखंड की संस्कृति भव्य रूप से देखने को मिल रही है वहीं बॉलीवुड के कलाकारों का प्रदर्शन भी स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ा रहा है वही उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री साक्षी काला ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रमों से हमारे संस्कृति पर्यटन फिल्म उद्योग आदि को तो बढ़ावा मिलता ही है स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलता है ताकि उनकी प्रतिभाओं का सही तरह से मंचन हो सके मैं इस भव्य आयोजन के लिए मुख्य आयोजक विक्की योगी को और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं स्वागत समिति की अध्यक्ष दीपिका मेहता ने कहा कि आज उत्तराखंड की मशहूर नृत्यांगना एवं अभिनेत्री साक्षी काला के नृत्य ने शमा बांध दिया नृत्य प्रतियोगिता चौथे दिन भी चला 5:00 बजे बाद फाइनल राउंड हुआ जिसके मुख्य रूप से निर्णायक गुलाबी सरारा गीत से हुए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर अंकित कुमार है साथ कोरियोग्राफर नितिन चौहान, डांसर एक्ट्रेस हर्षिता कोहली भी निर्णायक मंडल में रहे नृत्य प्रतियोगिता में एक से एक बढ़कर टैलेंट देखने को मिला प्रसिद्ध कोरियोग्राफर निर्णायक अंकित कुमार ने सभी विजेताओं की घोषणा की
सोलो डांस सीनियर वर्ग
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
सोलो डांस जूनियर वर्ग
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
ग्रुप डांस सीनियर वर्ग
प्रथम
द्वितीय
तृतीया
ग्रुप डांस जूनियर वर्ग
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
कितने कलाकारों को सांत्वना दिया गया निर्णायक मंडल के अंकित कुमार नितिन चौहान हर्षिता कोहली ने कहा कि 14 नवंबर 7:00 बजे सभी विजेताओं को ट्रॉफी “कैश प्राइज 71 हज़ार रुपये” मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किया जाएगा
आज सांस्कृतिक संध्या मैं विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई बॉलीवुड गायिका सुनीता कपूर ने आज भी मेल फीमेल दोनों आवाजों में गीत प्रस्तुत किया एवं कॉमेडियन कमल आनंद की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे 14 नवंबर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में चलने वाले।कार्यक्रम का तीसरे दिन मेले में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, हस्तशिल्प, लोक संगीत, वाद्य यंत्र प्रदर्शन, पारंपरिक लोक नृत्य मुख्य आकर्षण रहा।संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने सबका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया बताया कि शासन प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर आज शरदोत्सव मेला को भी 25 वर्ष हो गए हैं आज ही राज्य मंत्री शंकर कोहली जी का जन्मदिन भी है जन्मदिन के अवसर पर मंच में केक काटकर सेलिब्रेट किया गया कार्यक्रम में प्रदेश भर की संस्थाएं, विद्यालय, कॉलेज, तथा युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।यह मेला राज्य की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक होगा तथा स्थानीय कलाकारों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उद्योगपति चरणजीत सिंह सेठी जिप्पी,हरीश चंद्र पांडे , कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पडलिया, मेला प्रबंधक राजू शर्मा, संयोजक जीएस रावत कौस्तुभ चंदोला मां वैष्णो प्रोडक्शन के निर्माता विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन शंकर कोहली ने किया पूनम चंद्र, लोक गायक गिरीश बुग्याल, कविता बिष्ट गिरीश खाती, रूपेश पडलिया पंकज मिश्रा, महेश सिंह एडी
आदि उपस्थित रहे







