कौतिक
कुमाऊं- गढ़वाल सहित देश के क्षेत्रों के प्रसिद्ध लेखक और कलाकार पहुंचेंगे “हल्द्वानी किताब कौतिक” में
हल्द्वानी-आने वाले 16 और 17 मार्च को एच. एन. इंटर कॉलेज में होने जा रहे “हल्द्वानी किताब कौतिक” में देशभर से लेखक, रंगकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। दो दिन के इस कार्यक्रम की थीम “आओ – दोस्ती करें क़िताबों से” रखी गई है।
कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत और दयाल पांडे ने बताया कि इन दो दिनों में बिक्री और प्रदर्शनी के लिए विभिन्न विषयों की लगभग 70 हजार किताबें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही साहित्य, शिक्षा, संस्कृति और खेल आदि विषयों पर एक दर्जन से अधिक वार्ताएं रखी गई हैं। स्कूली बच्चों के लिए विशेषज्ञों द्वारा चित्रकला, रंगमंच, विज्ञान और शतरंज की चार विस्तृत वर्कशॉप भी रखी गई हैं। हस्तकला, स्वरोजगार, पहाड़ी उत्पाद और साहसिक पर्यटन से सम्बन्धित स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लेखकों की क़िताबों को विशेषतौर पर प्रदर्शित किया जाएगा और एक दर्जन से अधिक क़िताबों का विमोचन भी होगा। स्थानीय कलाकारों और बच्चों द्वारा होली पर आधारित साँस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। 17 मार्च की सुबह स्थानीय लोगों और बाहर से आए अतिथियों के लिए नेचर वॉक – पक्षी अवलोकन का कार्यक्रम होगा। दो दिन के कार्यक्रम का समापन काव्य गोष्ठी के साथ किया जाएगा।
किताब कौतिक कई सालों से लगाया जा रहा है जिससे छोटे लेखकों को बड़ा फायदा पहुंचता है और उन्हें सही पाठक भी मेले के माध्यम से मिल पाते हैं .
पहले हमने देखा है कि देश के बड़े शहरों में ही पुस्तक मेलों का आयोजन होता है लेकिन अब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुस्तक मेला आयोजित होने से लोग बड़े खुश नजर आ रहे हैं इस प्रकार के मेलों से पाठक और लेखक दोनों को फायदा होता है ..
कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में एक बड़ी बैठक रखी गई जिसमें शहर के साहित्यप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बैठक में मंच संचालन, साँस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार प्रसार, आवास – भोजन व्यवस्था, स्टॉल आदि के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। इस बैठक में डॉ. बी. एस. कालाकोटी, डॉ. सतीश पंत, नरेंद्र टोलिया, तनुजा जोशी, डॉ. ललित रखोलिया, त्रिभुवन बिष्ट, दीपक पंत, नरेन्द्र बंगारी, मोहन जोशी,
डॉ. अशोक उप्रेती, हिमांशु पाठक, हेमा हरबोला, बीना फुलेरा, ललिता, अमृता, एस डी साहिल जोशी, पुष्पांजलि, मनमोहन जोशी, अनुपम जोशी, नितेश बिष्ट, नवनीत, रिया, हेमा कालाकोटी, दीपक पंत, मोहित आदि उपस्थित रहे।