अंतरराष्ट्रीय
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिंता जताई।
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से भारतीय नहीं बल्कि पूरी दुनिया की इकोनामी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आज तक दुनिया में कभी भी वैश्विक शांति को किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है मगर हाल में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव से पूरी दुनिया की इकनामिक रिकवरी प्रभावित होगी। जहां एक और कोविड-19 के कारण दुनिया के कई देशों ने अर्थव्यवस्था में काफी नुकसान झेला है वहीं अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध इस नुकसान की भरपाई नहीं होने दे रहा है। उनका कहना था कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया तो दुनिया भर की आर्थिक रिकवरी पर काफी बुरा असर देखने को मिल सकता है।