Connect with us

डा.आरएमएलआईएमएस में पहली डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

डा.आरएमएलआईएमएस में पहली डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के पार्किंसन रोगियों के लिए बड़ी राहत

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को पहली बार पार्किंसन रोग के लिए डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह उपलब्धि उन्नत तंत्रिका रोग उपचार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और उत्तर प्रदेश के पार्किंसन रोगियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

मरीज आर.एम.68 वर्षीय पुरुष, लंबे समय से पार्किंसन रोग से पीड़ित थे। उन्हें चलने में कठिनाई, शरीर में जकड़न और कंपन जैसी गंभीर समस्याएँ थीं, जिसके कारण उनकी जीवन गुणवत्ता काफी प्रभावित हो रही थी। वे डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर, तथा डॉ. अब्दुल क़ावी, अतिरिक्त प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी विभाग, आरएमएलआईएमएस के देखरेख में उपचाराधीन थे।

जब दवाओं से पर्याप्त लाभ नहीं मिला, तो टीम ने सर्जिकल उपचार का निर्णय लिया। डीप ब्रेन स्टिमुलेशन प्रक्रिया में मस्तिष्क के विशेष भागों में इलेक्ट्रोड प्रत्यारोपित किए जाते हैं। यह सर्जरी डॉ. दीपक सिंह, प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी विभाग के मार्गदर्शन में की गई तथा मुंबई से आए डीबीएस विशेषज्ञ डॉ. नरेन नाइक ने विशेष तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

सर्जरी के बाद 30 अक्टूबर 2025 को मरीज के डिवाइस को प्रोग्राम किया गया और इलेक्ट्रोड सेटिंग्स को ठीक किया गया, जिसके बाद उनके कंपन में उल्लेखनीय कमी आई और वे बिना सहारे चलने में सक्षम हो गए। यह उपलब्धि उन सभी रोगियों के लिए आशा की नई किरण है जो वर्षों से इस रोग से परेशान हैं।

सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ ने कहा की डीप ब्रेन स्टिमुलेशन ने पार्किंसन रोग के उपचार का स्वरूप बदल दिया है। यह प्रक्रिया मरीजों की गतिशीलता में सुधार करती है, कंपन को कम करती है और दवाओं के दुष्प्रभावों से राहत देती है।”

डॉ. दीपक सिंह, प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी विभाग ने कहा की यह एक सुरक्षित और प्रभावी शल्य प्रक्रिया है जो आधुनिक न्यूरो-नेविगेशन तकनीक की सहायता से न्यूनतम जोखिम के साथ की जाती है। जिन मरीजों में दवाएँ असर नहीं करतीं, उन्हें इस प्रक्रिया से लाभ मिल सकता है, जिससे वे स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं।
यह सफलता आरएमएलआईएमएस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने इसे न्यूरोमॉड्यूलेशन थेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित किया है। अब उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के मरीजों को ऐसे उन्नत उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

डीप ब्रेन स्टिमुलेशन क्या है? – सरल भाषा में डीप ब्रेन स्टिमुलेशन एक उन्नत न्यूरोसर्जिकल प्रक्रिया है जिसका उपयोग पार्किंसन रोग, आवश्यक कंपन (Essential Tremor) और डिस्टोनिया जैसी गतिशीलता से जुड़ी बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

इस प्रक्रिया में मस्तिष्क के विशिष्ट हिस्सों में बहुत पतले इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं, जो एक छोटे बैटरी चालित उपकरण (पेसमेकर जैसे) से जुड़े होते हैं। यह उपकरण त्वचा के नीचे सीने के पास प्रत्यारोपित किया जाता है और यह मस्तिष्क को हल्के विद्युत संकेत भेजता है।

ये संकेत मस्तिष्क में असामान्य तंत्रिका गतिविधि को नियंत्रित करते हैं जिससे मरीज के कंपन, जकड़न और चलने में कठिनाई जैसी समस्याओं में सुधार होता है।

यह प्रक्रिया मस्तिष्क के ऊतकों को क्षति नहीं पहुँचाती और उपकरण की सेटिंग्स को जरूरत पड़ने पर समायोजित या बंद किया जा सकता है। यह दीर्घकालिक रूप से लक्षणों को नियंत्रित करने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में मदद करती है, विशेष रूप से तब जब दवाओं से अपेक्षित लाभ न मिले।

Ad
Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]