उत्तराखण्ड
पहाड़ के छोटे से गांव से निकलकर शुभम रावत बने भारतीय वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर : उनके ऑफिसर बनने से क्षेत्र में खुशी ।।
उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. पहाड़ के होनहार युवा इस परंपरा को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. इन युवाओं में अब चमोली के होनहार लाल शुभम रावत भी शामिल हो गए हैं. शुभम ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. शुभम की इस सफलता से चमोली जिले में खुशी की लहर है. परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. शुभम मूलरूप से विकासखंड थराली के पास्तौली रहने वाले हैं. शुभम रावत के पिता खुशहाल सिंह रावत अध्यापक तथा माता प्रेमा रावत अध्यापिका है.
शुभम की शिक्षा दीक्षा उनके नैनिहाल तलवाड़ी में हुई उनकी प्राथमिक शिक्षा आदर्श पब्लिक स्कूल तलवाड़ी में हुई और इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी तथा बीएससी डीएवी देहरादून से हुई शुभम स्कूली जीवन से ही मेघावी छात्र रहे उनका एयरफोर्स में जाना एक उद्देश्य था वो खुश हैं कि उनका सपना पूरा हुआ उन्होंने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अगर हार्ड वर्क करें तो सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता,नाना राजपाल सिंह बिष्ट नानी लक्ष्मी बिष्ट मामा वीरेंद्र सिंह बिष्ट को देते हैं.