Connect with us

हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या करके आरोपी मौके से फरार

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या करके आरोपी मौके से फरार

हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
एसपी क्राइम सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर
घर का सामान भी मिला अस्त व्यस्त लूट की भी आशंका
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी की कालिका कॉलोनी में उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी के सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। जब बच्चे स्कूल से वापस लौटे तब महिला की हत्या का पता चला। मिली जानकारी के अनुसार मुखानी स्थित कालिका कॉलोनी में बाजपुर में तैनात पुलिस के कांस्टेबल शंकर सिंह का घर हैए उनकी पत्नी लगभग 35 वर्षीय ममता बिष्ट अपने बच्चों के साथ यही रहती हैं आज सुबह उनके बच्चे स्कूल गए थे और ममता अकेले ही घर पर थी।
इसी बीच अज्ञात हत्यारों ने घर में प्रवेश किया और ममता पर वार करके उनकी हत्या कर दी। बच्चे जब स्कूल से लौटे तब उन्हें मां का शव कमरे में पड़ा हुआ बरामद हुआ। उसके बाद बच्चों की चीख.पुकार सुनकर आस.पड़ोस के लोग जुटे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर हैए मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला तो मान रही हैए लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्रए सीओ भूपेंद्र सिंह धौनीए मुुखानी एसओ रमेश बोरा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस सूचना पर ममता का पति शंकर भी ड्यूटी से घर पहुंच गया। पुलिस ने उससे भी जानकारी जुटाई है। प्रथम दृष्टया लूटपाट के इरादे से हत्या को अंजाम देने के कयास लगाए जा रहे हैं। एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही आस.पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र के लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page