Connect with us

हल्द्वानीः नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुई बदसलूकी पर कांग्रेस में उबाल, पुलिस बहुउद्देशीय भवन में धरने पर बैठे…..

उत्तराखण्ड

हल्द्वानीः नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुई बदसलूकी पर कांग्रेस में उबाल, पुलिस बहुउद्देशीय भवन में धरने पर बैठे…..

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कथित बदसलूकी तथा जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण की घटना के आरोप पर हल्द्वानी में सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और पुलिस प्रशासन गंभीर मामलों में भी ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कांग्रेस ने साफ संकेत दिए हैं कि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुई घटनाओं को लेकर उनका आंदोलन यहीं खत्म नहीं होगा और पुलिस प्रशासन को जवाबदेह बनाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]