उत्तराखण्ड
हरिद्वार- हर की पैड़ी से बच्चों को करते थे किडनैप और बाद में मंगवाते थे भीख: हरिद्वार पुलिस ने कर दिया मामले का भंडाफोड़, देवर भाभी को किया गिरफ्तार ।।
जिस धर्म नगरी हरिद्वार को पूरी दुनिया हिंदू धर्म का केंद्र मानती है इस केंद्र में अपराध अब लगातार बढ़ने लगे हैं अपराध भी ऐसे की सुनकर आप शर्म में आ जाएं धर्मनगरी हरिद्वार में इनदिनों बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। हाल ही में हर की पैडी हरिद्वार से कुछ बच्चों का अपहरण कर दिए जाने की खबरें थीं।
हरिद्वार पुलिस ने अब हर की पैड़ी क्षेत्र से अपहृत 01 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके बाद एक साल के बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी कथित देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने मेरठ निवासी कथित देवर-भाभी की ज्यादा देर नहीं चली, उन्होंने बताया कि उन्होंने भीख मंगवाने और खरीद-फरोख्त के लिए बच्चे का अपहरण किया था। हरिद्वार आये लोगों को बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की जा रही है।
इससे पहले, 30 मार्च 2024 को सुबह 9:30 बजे, हर की पैड़ी के नाई घाट पर 3 साल की किरन (ज्योति) गायब हो गई थी। ज्योति अपने परिजनों के साथ घूम रही थी और थोड़ी देर के लिए ही उनसे अगल हुई थी। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति CCTV कैमरा में उसे कंधे में उठा कर ले जाते दिखा था। इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के गुमशुदा बच्ची के अपहरण के फोटो प्रचारित कर दिए थे। ज्योति के बाद एक और एक वर्षीय बच्चे के गुम हो जाने की खबर के बाद अब बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी कथित देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है।
बाहरी लोगों द्वारा इस तरीके के कृत्य उत्तराखंड को अपराध की तरफ ले जा रहे हैं समय रहते हुए लोगों को जागरूक बनकर अज्ञात रोगों से सचेत रहने की जरूरत है ।