हरिद्वार
हरिद्वार “ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी” में शामिल प्रदेश में मिला पहला पुरस्कार ।
क्या है ओडीएफ गांव- ऐसा गांव, जहां सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा हो। खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी हो और ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय हो। स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र पर छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय उपलब्ध हो
हरिद्वारः उत्तराखंड के दो जिले खुले में शौच से मुक्त होने के चलते पूर्ण रूप से ओडीएफ प्लस श्रेणी में आ गए हैं। मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने इन्हें पुरस्कार दिया। वहीं, स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने पर देहरादून और टिहरी को भी पुरस्कृत किया गया। प्रदेश में अभी तक 45 प्रतिशत गांव ही ओडीएफ प्लस श्रेणी में शामिल हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत हरिद्वार जिले में 482 गांव ओडीएफ प्लस श्रेणी में आ गए हैं। यहां कुल 473 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में लाया जा चुका है।
भगवानपुर विकासखंड के रुड़की में 75 गांवों को ‘ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी’ में शामिल किया गया है, और इस आधार पर हरिद्वार को प्रदेश में पहला पुरस्कार दिया गया।
टिहरी के 176 गांवों में से 1754 गांव को ‘ओडीएफ प्लस’ की श्रेणियों (Categories of ‘ODF Plus’) में लाया गया है। टिहरी के छह विकासखंडों को ‘ओडीएफ’ की श्रेणियों (एस्पाइरिंग, राइजिंग, मॉडल) (Aspiring, Rising, Model) में शामिल किया गया है। सिर्फ दो महीनों में 1500 से अधिक गांवों को ‘ओडीएफ प्लस’ श्रेणी में लाने के कारण टिहरी को प्रदेश में दूसरा पुरस्कार दिया गया है।
दूसरी ओर, हाल ही में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत देहरादून में 510 गतिविधियों में 7,54,753 आबादी से सापेक्ष 3,14,644 लोगों ने कुल 1488 घंटे तक स्वच्छता के लिए श्रमदान किया, जिसके लिए जिले को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ। ऊधमसिंह नगर में 107 गतिविधियों में 10,62142 आबादी से सापेक्ष 2,72,404 लोगों ने कुल 342 घंटे तक स्वच्छता के लिए श्रमदान किया, जिसके लिए दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है।