उत्तराखण्ड
हरीश रावत ने इशारों में ही सुना दी Cm धामी को खड़ी- खोटी ।।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को पहले चरण में संपन्न हो चुका है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्य राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, इस बीच अपने बेटे के चुनाव प्रचार की थकान मिटाने के बाद अब कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की धामी सरकार पर करारा हमला किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा चारधाम यात्रा की तिथियां सामने आ चुकी हैं, तिथियां अब बहुत नजदीक हैं। मगर चारधाम यात्रा के लिए उत्तरदाई मंत्रालय और उनके मंत्री देश भर में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री जी भी राज्य से बाहर हैं। अकेले राज्य की मुख्य सचिव महोदया को मडुवे से लेकर जंगलों की आग तक और चार धाम यात्रा, सबकी चिंता करनी पड़ रही है। पिछले साल चारधाम यात्रा के कई कटु अनुभव इस वर्ष भी डरा रहे हैं।
साफ़ है हरीश रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने को लेकर निशाना साध रहे हैं।