उत्तराखण्ड
हेल्दी उत्तराखंड,,,,,
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार आगे आई है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार ने फिट उत्तराखंड अभियान की शुरुआत कर दी।
अभियान के तहत नागरिकों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वस्थ उत्तराखंड की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
(एफएसएसएआई) के माध्यम से संचालित ईट राइट इंडिया अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को तेजी से लागू किया जाए। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।











