उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा से पंतनगर तक, जल्द ही हेली सेवा,,,,
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से पंतनगर के लिए हेली सेवा जल्द शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन के प्रस्ताव को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) से अनुमति मिल गई है और इसके लिए निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अल्मोड़ा के टाटिक हैलीपेड से इस समय देहरादून के लिए हफ्ते में छह दिन पवनहंस की हेली सेवा संचालित होती है। पिथौरागढ़ के लिए भी हैरिटेज कंपनी का हेलीकॉप्टर संचालित होता है।











