Connect with us

बागेश्वर जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान की शुरुवात स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

बागेश्वर

बागेश्वर जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान की शुरुवात स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

नरेंद्र बिष्ट

बागेश्वर: जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद बागेश्वर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ आज जिला अस्पताल प्रांगण से जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

अभियान के प्रथम दिन जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों—ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए तथा मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाणपत्र, दंत रोग और अन्य बीमारियों की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीआईएस प्रमाणन संबंधी जानकारी भी दी गई तथा SHG महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन जिला अस्पताल में लाइव टेलीकास्ट किया गया। प्रधानमंत्री जी ने सेवा, समर्पण और जनकल्याण को केंद्र में रखकर सभी देशवासियों से स्वस्थ भारत–समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन ध्यानपूर्वक सुना।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 101 शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 82 शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और व्यवस्थित प्रक्रिया के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का लाभ प्राप्त कर सकें।

Ad Ad
Ad Ad

More in बागेश्वर

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]