उत्तराखण्ड
“अगर भाजपा ज्वाइन नहीं की तो तुम्हें भी जेल में डाल देंगे।”
आम आदमी पार्टी पर लगातार गाज गिरती हुई नज़र आ रही है। पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सलाखों के पीछे गए, फिर खुद पार्टी के कर्ता धर्ता अरविंद केजरीवाल भी का नाम भी सलाखों के पीछे जाने वालों में शामिल हो गया। हालाकि कि थोड़ी सी राहत AAP को बीते दिन मिली थी। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत मिलने पर। हालाकि पार्टी को ये राहत मिले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि फिर से पार्टी की एक बड़ी पर गाज़ गिर पड़ी। दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह को भाजपा के तरफ़ से लीगल नोटिस भेजा गया है, जिसमें आतिशी पर तमाम सवाल भाजपा की तरफ़ से दागे गए हैं। दरअसल, शराब घोटाले के मामले में ED द्वारा कोर्ट में आतिशी का नाम लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा ने ऑफर दिया है कि अगर उन्हें करियर बचाना है तो वो बीजेपी में शामिल हो जाएँ। आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया था, मुझे भाजपा ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया था और कहा गया कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं करी तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा.’ अब उनकी इसी बात पर भारतीय जनता पार्टी ने लीगल नोटिस भेजते हुए उनसे सबूत माँगे हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- “हमने दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को कानूनी नोटिस भेजा है कि वो अपनी कही बात के सबूत दें। हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। इस बार उन्हें जवाब देना ही होगा।”आतिशी के बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग की तरफ से आतिशी को मानहानि का नोटिस दिया गया है. बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ के मान को ठेस पंहुचाई. पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर आपसे किसने संपर्क किया उसका कोई सबूत है तो जमा करवाइए. यह भी पूछा गया है कि आपसे फोन पर संपर्क किया गया है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताइए