उत्तराखण्ड
अगर पत्नी सरकारी नौकरी वाली हो तो क्या होंगे पति के हाल ?
आज हम आपका ध्यान हर रोज के समाचारों से कहीं दूर आपकी जिंदगी के समाचार की ओर आकर्षित करना चाहते हैं इसलिए इस लेख का सार यह है कि अगर पत्नी सरकारी नौकरी वाली हो तो पति के क्या हाल होंगे ..हमारा देश सालों से पुरुष प्रधान रहा है लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ अब समाज में समानता देखी जा रही है और ज्यादातर हमारी मातृशक्ति भी अब रोजगार से जुड़ गई है और लड़कों के लिए नौकरी ढूंढना मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में महिलाओं को नौकरी मिल गई लेकिन पुरुष नौकरी से वंचित रह जाते हैं और फिर पुरुष घर के कामों में व्यस्त हो जाते हैं होम वाइफ की जगह अब होम पति ने ले ली है जहां पहले के पुरुष सुबह उठकर दाढ़ी बनाया करते थे आज के पुरुष चाय नाश्ता बना रहे हैं हम यहां पर किसी भी काम को छोटा बड़ा नहीं दिखा रहे हैं बल्कि हम बदलते समय के हालात बता रहे हैं क्योंकि अगर आप बेरोजगार हैं आपकी पत्नी नौकरी वाली है तो आप कहीं निराशा महसूस तो नहीं हो रहे हैं ? कहीं आपके मन में ही हीन भावना तो नहीं आ रही है l काम करने के लिए ..क्योंकि एक परिवार में एक व्यक्ति को अगर नौकरी मिलती है तो दूसरे को उसका साथ निभाना चाहिए परिवार को आपस में मिलजुल कर चलना चाहिए जब पत्नी को सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो आपको घर से दूर कहीं जाकर रोजगार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी ..लेकिन इसमें कुछ वर्षों में परिवर्तन देखे गए हैं मैं ऐसा अपने अनुभव के साथ शेयर कर रहा हूं हो सकता है कोई इससे सहमत ना हो अगर पुरुष पैसे कमाता है तो वह अपनी सारी कमाई अपने परिवार के लिए सुविधाओं में खर्च करने की सोचता है लेकिन वही अगर महिला पैसे कमाती है और पुरुष घर में रहता है तो पुरुष को बार-बार ताना देकर यह कहती है कि तू मेरी कमाई खा रहा है और महिला अपनी कमाई में से कुछ पैसे अपने भाइयों ,मायके वालों को भी देना चाहती है और वहीं पुरुष के घर परिवार के साथ अपना सही संबंध बनाने में या मदद करने में चिड़ती है ।जिस कारण पुरुष अपने आप को दबा हुआ महसूस करता है इसलिए पुरुष दबा हुआ महसूस ना करें महिलाओं को भी अपने पति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए . जिससे परिवार हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर सके और पुरुषों को भी ध्यान रखना चाहिए कि महिलाओं के साथ कदम पर कदम मिलाकर आगे चलना चाहिए ..