दीपक जोशी
अगर आपके बच्चों के पास नहीं हैं जरूरी दस्तावेज : फिर भी बच्चों को मिल जाएगा स्कूल में दाखिला आया नया आदेश !
हमने अनेक बार देखा है कि अनेक विद्यालयों में जरूरतमंद छात्रों को दाखिला नहीं मिल पाता है लेकिन अब सरकार ने नया आदेश पारित कर दिया है जिसके बाद अगर आपके पास दस्तावेज नहीं भी होंगे तो आपके बच्चों को दाखिला मिल जाएगा..
प्रधानाचार्य या अध्यापक इससे इनकार नहीं कर सकते यह नया आदेश मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को दिए. अगर इसका पालन नहीं किया तो उचित कार्रवाई करने की बात भी कहीं .उन्होंने अपर सचिव शिक्षा संजना राजगुरु को नोडल बनाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से इस संबंध में सभी सरकारी स्कूलों को आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए हैं.. उन्होंने राज्य में बाल विवाह ,बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम के मामले को पूरी तरह रोकने के लिए भी विभागों से सटीक आंकड़े मुहिया कराने के निर्देश दिए हैं ..