दीपक जोशी
कीर्तिनगर में आतंक मचाने वाले गुलदार को वन विभाग ने मार दिया, कल पांच महिलाओं पर किया था हमला ।
टिहरी-आजकल पहाड़ों में मानव और वन्य जीव संघर्ष अपने चरम पर है, लगातार पहाड़ों में अनेक जगहों से ऐसी खबरें सामने आती रहती है जहां पर गुलदार या बाघ द्वारा लोगों पर हमला किया जाता है, और कई लोगों को गुलदार ने अपना निवाला भी बनाया है.
इसी बीच जनपद टिहरी के कीर्ति नगर विकासखंड से एक राहत देने वाली खबर आ रही है यहां पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद एक आदमखोर गुलदार को मार दिया है इस गुलदार ने दो दिनों के अंदर 9 लोगों पर हमला किया, जिमसें चार वनकर्मी भी शामिल थे.
बीती गुरुवार 22 फरवरी को गुलदार ने इलाके में पांच महिलाओं पर हमला किया था. जिसको लेकर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था. तभी से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. गुलदार को मारने के लिए चार गोली चलाई गई . चौथी गोली गुलदार को लगी, जिसमें वो ढेर हो गया. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को आत्मरक्षा में मारा गया है.