दीपक जोशी
नैनीताल में मौसम का बदला अंदाज: कहीं बर्फबारी कहीं बारिश हो रही..कहीं ओले गिरने से फसल हुई बर्बाद ?
नैनीताल – मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई थी जो सच हो गई ..
गढ़वाल में गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड, ओली सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।
केदारनाथ धाम में पिछले एक सप्ताह से बर्फबारी हो रही है , हेमकुंड और बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद हर तरफ जन्नत जैसे नजारे दिख रहे हैं। कल औली में पर्यटक बर्फ का आनंद उठाते नजर आए।
अल्मोड़ा,बागेश्वर,पिथौरागढ़, नैनीताल सहित प्रदेश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी भारी बारिश और बर्फबारी तो कभी तेज धूप का दौर देखने को मिल रहा है। नैनीताल जिले कुछ हिस्सों में एक बार फिर जमकर बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में वर्षा हुई। नैनीताल कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी खबर है ..