उत्तराखण्ड
अंकिता भंडारी हत्याकांड में दो और युवकों की कोर्ट में गवाही ,आखिर कब मिलेगा अंकिता को न्याय ।।
अंकिता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को अदालत में दो गवाहों के बयान दर्ज
अंकिता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को अदालत में दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए। एक गवाह सीएफएसएल चंडीगढ़ में तैनात रहे, वैज्ञानिक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही हुई लेकिन नेटवर्क बाधित होने के कारण पूरी गवाही नहीं हो सकी। उनकी बाकी गवाही 25 जून को कराई जाएगी।अंकिता भंडारी की हत्या के मुकदमे का कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। शुक्रवार को दो गवाहों में से एक गवाह जियो संचार कंपनी के नोडल अधिकारी राधेश्याम ने अदालत को बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर उन्होंने 6 मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट और प्रमाणित सीडीआर पुलिस को सौंपीहै जिसमें उन्होंने अपने हस्ताक्षर व कंपनी की मुहर की शिनाख्त की।
अगली गवाही 25 जून को होगी।
दूसरे गवाह सीएफएसएल चंडीगढ़ के तत्कालीन वैज्ञानिक व सहायक निदेशक डॉ. डीपी गंगवार की ऑनलाइन गवाही हुई। उन्होंने 4 नवंबर, 2022 की परीक्षण रिपोर्ट की पुष्टि की। बताया कि उन्हें परीक्षण के लिए चार पार्सल में सामान उपलब्ध कराया गया था जिसके परीक्षण रिपोर्ट में उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं।इसी बीच कई बार नेटवर्क बाधित होने से उनकी गवाही पूरी नहीं हो सकी। उनकी अगली गवाही 25 जून को होगी।