उत्तराखण्ड
उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट में तो, भाजपा गेम खेल गई।
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 111 उम्मीदवारों के नाम दर्ज़ है। इस सूची में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी दर्ज है। सिर्फ़ कंगना ही नहीं बल्कि भाजपा ने राम को भी राजनीति की रणभूमि में उतार दिया है। रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इसी के साथ ही लोकसभा चुनाव में भगवान राम की इंट्री हो गई है। वहीं एक तरफ़ मेनका गांधी को सुलतानपुर से भाजपा ने टिकट दिया है तो वहीं उनके बेटे वरूण गांधी का टिकट पीलीभीत से काटकर किसी दुसरे कैंडीडेट की झोली में डाल दिया गया है। बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप बाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितेंद्र प्रसाद, सुल्तानपुर से श्रीमती मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से श्रीमती राज रानी रावत, बहराइच से अरविंद गोंड को टिकट दिया है। राजस्थान की बात करें तो गंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी, राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है। ओडिशा में बीजेपी ने इस बार बारगढ़ से प्रदीप पुरोहित, सुंदरगढ़ से जुएल ओरम, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, क्योंझर से अनंत नायक, मयूरभंज से नाबा चरण माझी, बालेश्वर से प्रताप चंद्र सारंगी, भद्रक से अभिमन्यु सेठी, ढेंकनाल से रुद्र नारायण पाणी, बलांगीर से संगीता कुमारी सिंह देव, कालाहांडी से मालविका केसरी देव, नबरंगपुर से बलभद्र माझी, केंद्रपाड़ा से बैजनाथ जय पांडा, जगतसिंहपुर से विभु प्रसाद तराई, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, आस्क से अनीता शुभ दर्शनी, ब्रह्मपुर से प्रदीप कुमार पाणिग्रही, कोरापुट से कालेराम माझी।बिहार में बीजेपी ने पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सरम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट दिया है।