उत्तराखण्ड
मैराथन दौड़ में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा बलिया के अनिल, मेरठ के प्रिंसराज व अंबेडकर नगर के रवि कुमार रहे अव्वल। पिथौरागढ़ की माया, यूपी की तामसी व दिल्ली की चंचल सिंह ने भी दिखाया दम पांच किमी दौड़ में चौखुटिया के गौरव ने मारी बाजी।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। बाखली खेल मैदान में बाबा केदारनाथ एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित मैराथन दौड़ में यूपी के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। 14 किमी दौड़ में बलिया के अनिल यादव, मेरठ के प्रिंसराज यादव व अंबेडकर नगर के रवि कुमार ने क्रमशःप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 7 किमी दौड़ में यूपी की तामसी सिंह, पिथौरागढ़ की माया कुमारी तथा दिल्ली की चंचल सिंह क्रमशःप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह अंडर 16 युवाओं की 5 किमी दौड़ में चौखुटिया के गौरव अधिकारी, यूपी के विशाल वर्मा व अल्मोड़ा के नीरज नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। 40 प्लस पुरूषों की 5 किमी रन फोर फन दौड़ में अल्मोड़ा के भगवत सिंह, सल्ट के विशाल वर्मा व रानीखेत के भुवन पंत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इससे पहले मुख्य अतिथि सेना मैडल अवार्ड प्राप्त स्व. आनसिंह की पत्नी कमला देवी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी पिथौरागढ़ की माया कुमारी, सल्ट की कविता तडियाल, जमुना देवी व तहसीलदार विवेक राजौरी ने मशाल प्रज्वल्लित की।
मुख्य संयोजक सेना से सेवानिवृत्त दीपक सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आयोजन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सेना मैडल प्राप्त दर्जनभर सैनिक व सामाजिक क्षेत्रों के अव्वल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। संचालन पुष्कर नेगी ने किया। आयोजन में उमेश रावत, दिनेश फुलारा, बीडीसी सदस्य चेतना नेगी, प्रधान ज्योति परी, राजेंद्र कांडपाल, लोकेश जोशी, गोपाल जोशी, हरीश मैनाली, विशाल अटवाल, गिरधर बिष्ट, मदन नेगी, भुवन गोस्वामी, चंद्रा कोहली, चंदन लाल,ललित रौतेला, मनीष बौरा, दीपक चौधरी, महेंद्र बेड़िया, दीपक नेगी, त्रिलोकसिंह मेहरा, गोविंद खत्री, पूरन रावत, मोहन सिंह खत्री, लछम सिंह, गुड्डू बिष्ट, योगेश खत्री, कैलाश रावत, नवीन बिष्ट के अलावा युवक मंगल दल बाखली का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर नरोत्तम भट्ट, आनंद सिंह कडाकोटी, लीलाधर फुलारा सहित विभिन्न मेडलों से नवाजे गए पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं आदि ने मौजूदा रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l
वहीं एसओ दिनेश नाथ महंत, सुरेंद्र संगेला, शुभाष बिष्ट, पंकज बौरा, मोहन मेहरा सहित तमाम युवा मौजूद थे l
अंत में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नकद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया l
बापू व शास्त्री को किया याद
सभी प्रतिभागी व आयोजनकों ने मैराथन से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्वांजलि दी। इससे पहले राष्ट्रगान हुआ। दौड़ के लिए रामपुर रूट का चयन किया गया था। इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस तड़के सुबह से ही जुट गई थी। सुबह दस बजे प्रतियोगिता संपन्न होने तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी कम रही। वाहन चालकों ने इसके लिए खुद अपनी ओर से भी सहयोग किया।
हेम कांडपाल