उत्तराखण्ड
मूसलाधार बारिश के बीच स्वामी रामदेव के कार्यक्रम की तैयारी के मोर्चे पर डटी हैं महिलाएं घर घर जाकर लोगों को कर रही आमंत्रित।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। महिलाओं को मातृशक्ति यूं ही नही कहा गया है l पतंजलि की महिलाएं भारी बारिश के बीच राज्य प्रभारी सीमा जौहर के नेतृत्व में स्वामी रामदेव के आगामी 16 अक्टूबर के कार्यक्रम की तैयारियों के मोर्चे पर डटी हैं l
बारिश की फुहारों के बीच भीगते भीगाते वे लोगों को घर घर जाकर न्योता दे रही हैं l राज्य प्रभारी सीमा जौहर देर रात तक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के साथ ही प्रतिदिन की अपडेट लेती हैं और सुबह साथी महिलाओं को योग, प्राणायाम कराने के बाद उन्हें लेकर गांव की ओर निकल पड़ती हैं l
महिलाओं की ओर से आम व्यक्ति से लेकर खास व्यक्ति तक सभी को आमंत्रित किया गया है l
पिछले दो दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष अनिल शाही, उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा व तहसीलदार विवेक राजौरी आदि के कार्यालय में जाकर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है l
भ्रमण में सीमा जौहर के अलावा सह प्रभारी लक्ष्मी शाह, मुन्नी वैष्णव,कुसुम रॉय, जानकी ओली, लक्ष्मी साह, मुन्नी कंडारी, शोभा रावत, मुन्नी बिष्ट, लीला जोशी, हंसी बिष्ट, गुड्डी भंडारी, मीना भारती आदि शामिल थे l