उत्तराखण्ड
देहरादून के राज भवन में प्राकृतिक वातावरण में पाए जा रहे हैं कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी ।।
देहरादून के राजभवन में प्राकृतिक वातावरण में कई दुर्लभ पक्षियों ने भी अपना घर- संसार बसा लिया। कल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राजभवन परिसर में वनाधिकारियों के साथ बर्ड वॉचिंग की ही तो यह नजारा सामने आया।राज्यपाल ने कहा कि आज राजभवन परिसर में ओरियंटल पाइड-हॉर्नबिल,मैग्पी-रोबिन, बुलबुल, ग्रे ट्रैपी, एलक्ज़ेंडरिन पैराकीट, वुडपैकर आदि प्रजातियों के पक्षी दिखाई दिए। राजभवन और इसके आसपास के क्षेत्र में पक्षियों की लगभग 180 से ज्यादा प्रजातियां रहती हैं। कहा कि उत्तराखंड पक्षियों की कई प्रजातियों का घर है। बर्ड वॉचिंग के दौरान पीसीसीएएफ डॉ. धनंजय मोहन, निदेशक- राजाजी पार्क साकेत बड़ोला भी राज्यपाल के साथ रहे।