उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में अफसर रैंक में 8099 पद हैं खाली ..यूकेपीएससी नहीं कर पाया भर्ती ।।
उत्तराखंड में राज्य लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पिछले ढाई साल में अनेक भर्ती करके एक रिकॉर्ड बनाया है आपको बता दें कि ढाई साल में यूकेपीएससी ने 6635 पदों में भर्ती की हुई हैं जबकि राज्य बनने के बाद पिछले 22 साल के भीतर आयोग ने 6869 युवाओं को ही नौकरी दी थी ..अभी भी उत्तराखंड में अफसर रैंक में 8099 पद खाली हैं जिन पर बेरोजगार युवा अपसर बनने का इंतजार कर रहे हैं राज्य लोक सेवा आयोग की वर्ष 2022 में तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का खुलासा हुआ था जिसमें बहुत बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया था आयोग के कुछ अफसर ने ही यह कारनामा किया था यूकेपीएससी भर्ती कुछ समय के लिए थम गई थी .. मुख्यमंत्री धामी ने दूसरे कार्यकाल में परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एक नकल विरोधी कानून बनाया जिससे उत्तराखंड के भर्ती परीक्षाओं में कुछ बेहतरी देखने को मिली है इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान के साथ ही अर्जित संपत्ति को सरकार जप्त कर लेगी…