उत्तराखण्ड
सड़क हादसे में 15 की मौत और दर्जनों लोग घायल, पीएम मोदी ने परिजनों को दिया दिलासा।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताते चलें कि दुर्ग में खाई में बस पलटने की वजह से अबतक क़रीब 11 से 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार रात जिस बस में लोग यात्रा कर रहे थे, वह एक ‘मुरुम’ मिट्टी की खदान के गड्ढे में गिर गई, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात आठ बजे केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई जा रही बस 50 फीट गहरी खदान में गिर गई। बस में 27 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दुर्ग जिले में हुए बस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन हरसंभव मदद उपलब्ध करा रहा है।