उत्तराखण्ड
भीमताल के इस इलाके में एक महीने नहीं जा सकते बाइक सवार.. केवल पैदल यात्रा कर सकेंगे पर्यटक और स्थानीय !
भीमताल-अंग्रेजों के जमाने में बने भीमताल डैम पर पड़ रही दरारें और पानी रिसाव की रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग ने काम शुरू कर दिया है .. इसके लिए सिंचाई विभाग की ओर से भीमताल डैम पर एक महीने के लिए दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है विभाग की ओर से डैम सेफ्टी टेक्निकल टीम के विशेषज्ञों की ओर से काम कराया जा रहा है डैम पर जगह-जगह दरार हैं और सुरक्षा दीवारों में हो रहे पानी रिसाव को रोकने के लिए काम किया जा रहा है भीमताल डैम के 140 साल से अधिक होने के चलते डैम की सुरक्षा दीवारों पर दरारें पड़ने से डैम के नीचे बसे नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों के आवासों के साथ-साथ आसपास के लोगों को बहुत ज्यादा खतरा बना हुआ था शासन से इन कार्यों के लिए 1.99 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी..
सिंचाई विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह रावत ने बताया कि डैम पर किए जा रहे कार्यों के चलते दोपहिया वाहनों के लिए एक महीने की आवाजाही बंद कर दी गई है लेकिन स्थानीय लोग और सैलानी पैदल यात्रा कर सकते हैं .. इसके लिए भीमताल के अनेक जनप्रतिनिधियों ने कई बार शासन प्रशासन को पहले पत्र भी लिखे थे ..