उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के पास गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रही यात्रियों की बस थार से टकराने के बाद पलटी: 15 लोग गंभीर रूप से घायल ।।
रिपोर्ट: भूपेंद्र रावत
गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रही बस पलटी
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के पास गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रही यात्रियों की बस पलटने की ख़बर है जिसमें 40 यात्री थे, जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी हुई बस- थार से टकराने के बाद अचानक सड़क पर पलट गई जिसमें सवार 40 यात्री घायल हो गए। यह हादसा उत्तरकाशी के सिलक्यारा में स्तिथ वन विभाग बंगले के पास हुआ है । घायलों को ब्रह्मखाल अस्पताल लाया जा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वाहन में सवार यात्री गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी सिल्क्यारा के निकट 40 यात्रियों के लेकर यमुनोत्री धाम से गंगोत्री धाम के लिए जा रही बस थार से टकराने से यमुनोत्री हाईवे पर पलट गई।
सात लोगों को आई हैं गंभीर चोटें
मौके पर तत्काल 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ बड़कोट, पुलिस , एवं स्थानीय लोगों द्वारा सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया । बस में लगभग 40 यात्री सवार थे जिनमें से 15 लोगों को चोटें आई हैं। मशीनों द्वारा बस को हटा दिया गया है। मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया गया है। सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे हैं ।जिसमें सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी में रेफर कर दिया गया है ।।