उत्तरकाशी
सहस्त्रताल में 22 ट्रैकरों के ग्रुप के साथ हादसा : 8 लोगों की मौत, 8 की तलाश जारी, अभी तक सेना ने 6 को किया रेस्क्यू ।।
वायुसेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
सहस्त्रताल– हिमालयन व्यू ट्रेकिंग एजेंसी के 22 ट्रैकर का दल 29 मई को ट्रैकिंग के लिए सहस्त्रताल ट्रैक पर निकले लेकिन मंगलवार को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया।आठ ट्रैकरों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि 6 को वायुसेना ने रेस्क्यू करके एयरलिफ्ट किया गया है,अभी अन्य आठ लोगों की तलाश जारी है। इनमें 18 सदस्य कर्नाटक और एक महाराष्ट्र तथा तीन लोकल गाइड शामिल थे। इन्हें 7 जून को वापस लौटना था। लेकिन मंगलवार 04 जून को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम ख़राब हो गया जिस कारण ये लोग रास्ता भटक गए।
सहस्त्रताल ट्रैक करीब साढ़े 14,000 फीट की ऊंचाई पर है स्थित
सम्बंधित ट्रैकिंग एजेंसी ने इनकी खोजबीन शुरू की तो इन्हें चार लोगों के मृत्यु होने की खबर मिली और अन्य 13 लोगों के फंसे होने की घटना को इन्होने SDRF को अवगत कराया। जिसके बाद वायुसेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और अभी तक कुल 8 लोगों के मौत की खबर मिली है जबकि 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है। वायुसेना की हेली सर्च एवं रेस्क्यू टीम सर्च अभियान में लगी हुई है। सहस्त्रताल ट्रैक करीब साढ़े 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ जाने के लिए भटवाड़ी ब्लाक के सोरा गांव से 45 किलोमीटर का लंबा सफर पैदल तय करना पड़ता है। आजकल का मौसम ट्रैकिंग के लिए अनुकूल होता है लेकिन जब ट्रैकर अधिक ऊंचाई पर पहुँच जाता है तो वहां पर तेज हवा के साथ ही धुंध फैल जाती है जिस कारण ट्रैकर रास्ता भटक जाते हैं और यही वजह रही होगी इनके रास्ता भटकने की।