जम्मू और कश्मीर
Jammu-Kashmir: कुलगाम में दो जगह जारी है मुठभेड़, 5 आतंकी अभी तक ढेर, सेना के 2 जवान भी हो गए शहीद ।।
जम्मू कश्मीर– जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने शनिवार को 4 आतंकियों को ढेर किया था। अभी कुछ और आंतकियों के छिपे होने जानकारी सामने आई है। ऐसे में कुलगाम के दो इलाकों में सुरक्षा बल इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं। ड्रोन के जरिए सुरक्षाबल इन इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। दो इलाकों में ये सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के मंजाकोटे में आर्मी कैंप के पास आतंकियों ने फायरिंग की है। आतंकियों की इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
उधर, जम्मू संभाग के जिला राजोरी में संदिग्ध रूप से चली गोली में एक जवान घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जवान के पांव में गोली लगी है। राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की।अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में 5 शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा।
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले 27 जून को, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। पिछले महीने, 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे।