उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में निकाली महिलाओं युवाओं ने अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में केंडल मार्च।मुख्य चौक पर दी श्रद्धांजलि।
द्वाराहाट नगर में निकाली गई महिलाओं द्वारा एक रैली जिसमे हाथों में पोस्टर लेकर महिलाएं एक मानव श्रंखला बनाकर आगे बढ़ती रही और अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है।अंकिता सिर्फ एक लड़की नही वो उत्तराखंड की बेटी है।
प्रदेश सरकार होश में आओ अंकिता के कातिलों को फांसी दिलाओ।आदि नारे लगाते हुए घटगाड़ तिराहे से मानव श्रृंखला के रूप में द्वाराहाट मुख्य चौक की ओर बड़ी।इनके साथ द्वाराहाट की प्रबुद्ध जनता युवा वर्ग जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार ग्राम प्रधान धन्यारी प्रकाश अधिकारी के साथ कई जन प्रतिनिधि साथ रहे युवाओं का जोश उबाल मारता दिखाई दे रहा था गगन भेदी नारों से गूंज उठा द्वाराहाट।
सभी महिलाएं एक स्वर में अंकिता के कातिलों को सजा देने की बात कर रहे थे।ये महिलाएं किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध नहीं रखती सभी घरेलू महिलाएं हैं और अक्रोषित होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर। मुख्य चौक पर आकर सभी महिलाओं ने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए केंडल जलाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।यहां पर महिलाओं ने कहा की अगर दोषियों को सजा नही मिली तो हम यहां से उग्र आंदोलन शुरू कर देंगी।साथ ही इनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।