जन मुद्दे
खनन न्यास निधि से होने वाले कार्य मानकों से हों-जिलाधिकारी
हल्द्वानी- नगर निगम सभागार में बैठक लेते हुये जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि खनन प्रभावित ग्रामों में खनन न्यास निधि से जो कार्य होने है कार्य मानकों के अनुसार हों। उन्होंने कहा खनन न्यास निधि से पेयजल,स्वच्छता,सडक,शिक्षा, महिला कल्याण आदि के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंनेे अधिकारियों से कहा कि गांवों में जो भी विकास कार्य होने है उनकी सूची खनन विभाग को दे खनन विभाग उनका स्टीमेट सम्बन्धित विभाग से बनाकर प्रस्तुत कर धनराशि आवंटित की जायेगी।

बैठक में कई ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव विभागों से आकलन बनने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें गोशाला के प्रस्ताव के साथ ही सडक गडडा मुक्त करने, स्कूल की चाहरदीवारी कार्य, गूलों का निर्माण कार्य, सडक सुधारीकरण कार्य,चोरगलिया में पटवारी चौकी मरम्मत कार्य तथा नैनीताल बरेली रोड के कार्यों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के अनेक कार्यों को खनन न्यास निधि से कराये जाने हेतु बैठक में अवगत कराया।








