नई दिल्ली
मोदी मंत्रिमंडल में यह नेता होंगे शामिल,इन नाम में लग गई है मुहर?
नई दिल्ली – आज सुबह से ही मोदी मंत्रिमंडल के नए स्वरूप के कयास लगाए जा रहे इसमें लेख में हम आपको बताते हैं देश में किस-किस को मंत्री बनाया जा सकता है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास कल से ही फोन पहुंचने शुरू हो गए थे । हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।एनडीए के नेता नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी समेत विभिन्न सहयोगी दलों के सांसद भी बतौर मंत्री शपथ लेंगे. नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम एवं करनाल से सांसद चुने गए मनोहरलाल खट्टर समेत राज्य तीन नामों की खासी चर्चा है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी को फोन से बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी है। वहीं सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों को भी फोन किया गया है।चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर लिखा, ‘उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है। तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे।
मोदी सरकार में इस बार संभावित मंत्रियों की सूची
राजनाथ सिंह (बीजेपी
नितिन गडकरी (बीजेपी
पीयूष गोयल (बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया( बीजेपी
जयंत चौधरी (रालोद
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
रामनाथ ठाकुर (जेडीयू
मोहन नायडू (टीडीपी
जीतनराम मांझी (हमपी
चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी
एचडी कुमारास्वामी (जेडीएस
प्रताप राव जाधव (शिवसेना
जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
अन्नामलाई (बीजेपी)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
किशव रेड्डी (बीजेपी)