उत्तराखण्ड
सांसद अजय भट्ट ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण,,,,
हल्द्वानी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की और से हल्द्वानी शहर के विकास के लिए की गई 2000 करोड़ की घोषणा और मुख्यमंत्रीजी धामी द्वारा शिलान्यास की गई परियोजना के अन्तर्गत वर्षा जल प्रबन्धन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रेमपुर लोशज्ञानी के समीप रकसिया नाले के आउटफॉल निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण ही चुका है। इसमें नाले का निर्माण प्रेमपुर लोशज्ञानी चौराह से आरटीओ रोड होते हुए टैगोर के समीप आर पार कर दिया गया है। कहा कि बर्षा ऋतु से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
बताया कि नाले को पूर्ण रूप से भूमिगत कर इसके ऊपर सड़क बनाई जायेगी, जिससे हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी गाँव में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। नाले में आने वाले कूड़े एवं सिल्ट का रोकने के लिए बिरला स्कूल के समीप डिसिल्टिंग टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उसके निचले इलाक़ों में कूड़ा और सिल्ट को जाने से रोका जाएगा। निरीक्षण के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट सहित अन्य जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, अधिकारी भी मौजूद रहे ।











