उत्तर प्रदेश
NEET में खूब हुईं धांधली: छात्रा का एनटीए पर गम्भीर आरोप, आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई ।।
नीट परिणाम में छात्रा के साथ धांधली का आरोप
लखनऊ– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लखनऊ की आयुषी ने रविवार को वीडियो जारी कर नीट परिणाम में उसके साथ धांधली का आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने पर जब एनटीए की फजीहत होना शुरू हुई तो उसने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से जानकारी देते हुए छात्रा के सभी आरोपों को गलत बताते हुए परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी होने की बात कही। इस संबंध में छात्रा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो जारी कर एनटीए से सवाल पूछा कि जो रिजल्ट उसका बताया जा रहा है, वह दूसरे रोल नंबर का जनरेट हो रहा है।
छात्रा ने कहा कि अगर एनटीए की ओर से उसका परिणाम जारी किया गया है तो वह चार जून को वेबसाइट पर क्यों नहीं दिख रहा था। छात्रा ने पूरे मामले में उसकी ओएमआर सीट मैन्युअली चेक कराने की मांग की है क्योंकि आंसर-की में उसके 715 नंबर आ रहे हैं जबकि परिणाम में 335 नंबर ही दिख रहे हैं।छात्रा ने पूरे में मामले में उसके साथ ज्यादती की बात कहते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है।
इसके लिए उसकी तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर आज बुधवार को सुनवाई होनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हाईकोर्ट इस मामले पर क्या रुख अपनाता है।