Connect with us

थाना पथरी आपराधिक तत्वों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा नया साल

हरिद्वार

थाना पथरी आपराधिक तत्वों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा नया साल

रिपोर्टर पुरुषोत्तम खरोला

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सजग नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

पथरी क्षेत्र में की गई छापेमारी से अपराधियों में मची खलबली

चंद घंटों में दबोचा गैंगस्टर, 04 शराब तस्कर व चाकू के साथ 01 संदिग्ध भी चढ़ा हत्थे

कब्जे से कुल 100 लीटर कच्ची शराब, 44 पव्वे दैशी शराब व चाकू बरामद

थाना पथरी पुलिस की कड़क कार्यवाही की आमजन कर रहे प्रशंसा

पथरी-कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करी, गौकशी सहित विभिन्न आपराधिक कृत्यों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। नववर्ष पर श्री डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देशों पर थाना पथरी पुलिस ने बीते कल अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीमों ने 01 गैंगस्टर, 04 शराब तस्कर एवं 01 संदिग्ध को दबोचा। विस्तृत विवरण निम्नवत है-

1️⃣ ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत छापेमारी करते हुए पुलिस टीमों ने दिनांक 01/01/2025 को अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 100 लीटर कच्ची शराब व 44 पव्वे देशी शराब के साथ 04 शराब तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ थाना पथरी में आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये।

आरोपित व दर्ज मुकदमों का विवरण-
1- सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु.अ.स.- 02/2025 धारा – 60(1) आबकारी अधिनियम
2- बनीत पुत्र जग्गू निवासी ग्राम सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु.अ.स.- 03/2025 धारा – 60(1) आबकारी
3- दलवीर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु.अ.स-04/2025 धारा – 60(1) आबकारी
4- संजय कुमार पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम इक्कड कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार
मु.अ.स.- 05/2025 धारा – 60 आबकारी

2️⃣ थाना पथरी पर वर्ष के शुरुआती दिन लिखे गए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपितों की तलाश में छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर ग्राम कासमपुर में दबिश देकर सक्रिय गैंग सदस्य आजम को दबोचने में कामयाबी हासिल की। शेष सदस्यों की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। उक्त गैंग के सदस्य नशा तस्करी एवं गौवंश अधिनियम के मुकदमों में आरोपित हैं।

पकड़े गए आरोपित का विवरण-
आजम पुत्र नूर हसन निवासी बौडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार
संबंधित मु.अ.स.- 01/25 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट

3️⃣ संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 01/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर घिस्सुपुरा से संदिग्ध युवक को चाकू के साथ दबोचा। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घुम रहा था।

विवरण आरोपित-
मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
संबंधित मु.अ.स.- 06/25 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट

प्रशंसा– थाना पथरी पुलिस द्वारा नए साल में की गई उक्त कड़ी कार्रवाई से गलत धंधों में लिप्त असामाजिक तत्वों में भय का माहौल है। कड़ी कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा थाना पथरी पुलिस कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार
2- उ.नि. सुधांशु कौशिक
3- उ.नि. अजय कुमार
4- हे.कां.शिवराज सिंह
5- कां0 विरेन्द्र चौहान
6- कां0 सुरेश रावत
7- कां0 सतेन्द्र शर्मा
8- कां0 जयपाल चौहान
9- कां0 दौलतराम
10- कां0 कान्ति राम
11- कां0 सुशील कुमार
12- कां0 जितेन्द्र पुंडीर
13- कां0 नारायण सिंह
14- कां0 राकेश नेगी
15- कां0 आदेश चौहान

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]