Connect with us

नए स्कूल में नहीं बना कोई मित्र तो छात्रा ने रच दी झूठी अपहरण की कहानी : पुलिस को खूब दौड़ाया ।।

उत्तराखण्ड

नए स्कूल में नहीं बना कोई मित्र तो छात्रा ने रच दी झूठी अपहरण की कहानी : पुलिस को खूब दौड़ाया ।।

देहरादून के चमन विहार में किशोरी के अपहरण की कहानी झूठी निकली। नए स्कूल में उसका मन नहीं लगा तो उसने अपहरण की झूठी कहानी बना डाली। छात्रा ने कहानी भी ऐसी बनाई, जिससे हर किसी के होश उड़ गए। सोमवार रात को कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर को चमन विहार कालोनी में एक नाबालिक युवती के अपहरण का प्रयास किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे, घटना के सम्बंध में नाबालिक से जानकारी करने पर उसने बताया गया कि शाम करीब 07 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार 02 व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया, जहां मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस की प्रारम्भिक जांच में ऐसी किसी घटना का होना तस्दीक नही हो पाया, किन्तु प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम ने युवती के बतायेनुसार घटनास्थल व अन्य मार्गो के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, किन्तु किसी भी सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नही पाया गया। पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने बताया कि वह पूर्व में ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी, परन्तु इस वर्ष उसके परिजनो ने उसका दाखिला मांउट लिट्रेला जी स्कूल में कराया गया।
सोमवार को वह पहली बार इस स्कूल में गई थी, परन्तु कोई नया मित्र न होने के कारण उसका स्कूल में मन नही लगा तथा अपने पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा कार से उसका अपहरण करने तथा मौका पाकर भाग जाने की झूठी सूचना दे दी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page