उत्तराखण्ड
जागेश्वर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई: ऑनलाइन पूजा के नाम पर लूट रहे हैं श्रद्धालुओं से पैसे ।। अब पुलिस ने आरोपियों छानबीन चालू की ।
अल्मोड़ा – विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है इसमें बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अल्मोड़ा जिले का जागेश्वर धाम देश और विदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र है। वर्तमान में इस धाम का प्रचार तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए यहां ऑनलाइन पूजा के नाम पर भक्तों से ठगी करने के लिए गिरोह सक्रिय हो गया है। धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जी वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाया है। आशंका जताई जा रही है कि अलग-अलग पूजाओं के नाम पर भक्तों से हजारों रुपये की ऑनलाइन
ठगी की जा रही है। वेबसाइट पर हर पूजा की अलग-अलग रेट लिस्ट भी इस गिरोह ने तैयार की है।
रोहित भट्ट, पुजारी, जागेश्वर धाम ने कहा – जागेश्वर धाम में व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ के नाम पर ऑनलाइन तरीके से रुपये ठग रहे हैं। वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाया है। भक्तों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है। श्रद्धालुओं को सावधानी दिखानी होगी।
वहीं देवेंद्र पीचा,एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर फर्जी वेबसाइट और फेसबुक आईडी बनाने बालों की पहचान के प्रयास हो यहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।